उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

बोतल में पैट्रोल देने से इनकार किया तो युवकों ने पंप कर्मी को पीटा

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक समूह ने कर्मचारी के साथ मारपीट की। आरोप है कि युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से बोतल में पेट्रोल देने की मांग की थी, जिसे कर्मचारी ने मना कर दिया। इस पर युवकों ने कर्मचारियों से बहस करते हुए अभद्रता की और फिर मारपीट पर उतारू हो गए।  

यह भी पढ़ें -  कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर डीएम ने कंपनी पर लगाया 7 लाख का जुर्माना

घटना के बाद पेट्रोल पंप पर हंगामा मच गया, जिसे पुलिस ने हस्तक्षेप करके शांत किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। हालांकि, थाने में देर रात तक हंगामा जारी रहा।  

पेट्रोल पंप के स्वामी ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दी है और कार्रवाई की मांग की है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस काम के ऐवज में घूस ले रहे अधिकारियों को विजिलेंस ने पकड़ा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group