उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

ऑनलाइन गेम की लत लगाकर युवक से ठग ली लाखों की रकम, अब धमकी दे रहे ठगे

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक को ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठग लेने का मामला सामने आया है। अब युवक के मोबाइल फोन बंद होने पर उसकी पत्नी के नंबर पर कॉल कर धमकी दी जा रही है। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम, अगले 3 दिन रहिए सतर्क!

पुलिस के अनुसार भगतराम निवासी गणपति धाम कॉलोनी कनखल ने शिकायत दी। बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पुत्र अनिल को ऑनलाइन गेम खेलने की लत लगाई और झांसे में ले लिया। उससे लाखों रुपये ले लिए गए। आरोप लगाया कि नौकरी के नाम पर भी हर महीने उसे मिलने वाली तनख्वाह हड़पी गई है। जब बार-बार अनिल से पैसे मांगे जाने लगे तो उसने अपना फोन बंद कर लिया।

यह भी पढ़ें -  नगर पालिका में भ्रष्टाचार का विस्फोट! सभासदों ने बोला बोर्ड बैठकों से बायकॉट

उसका नंबर बंद होने पर उसकी पत्नी का नंबर जुटाकर ठगों ने उसे कॉल करनी शुरू कर दी है। उसे फोन पर धमकी देकर पैसे की मांग की जा रही है। थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  विद्यार्थियों ने पोस्टर, गीत और भाषण प्रतियोगिताओं में बिखेरी प्रतिभा की चमक

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24