यहां मामूली बात पर बोला घर में हमला, गर्भवती महिला के पेट में मारी लात, चार आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। बनभूलपुरा में घर में घुसकर हमला बोलने, मारपीट, और छेड़छाड़ करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है। जबकि मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा के गौजाजाली में नगर निगम की ओर से बनाई गई नाली ऊंची होने से राजेंद्र मौर्य के घर के सामने पानी की निकासी बंद हो गई। इस बीच सोमवार को राजेंद्र ने नाली तोड़ दी। इसी बात को लेकर सोमवार की रात राजेंद्र व पड़ोसी इमरान के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद आक्रोशित इमरान घर गया और 10-12 लोगों को साथ ले आया। आरोपितों के हाथों में लोहे की राड, लाठी-डंडे व ईंट पत्थर थे, जो जबरन राजेंद्र के घर में घुस गए और वहां मौजूद सभी लोगों को पीटना शुरू कर दिया।
गर्भवती के पेट पर लात मारने के बाद उसके सिर पर धारदार हथियार से भी हमला कर दिया। हंगामा बढ़ा तो आसपास के लोगों ने सूचना बनभूलपुरा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। साथ ही मुख्य आरोपित इमरान समेत चार को नामजद करते हुए 10-12 लोगों पर बलवा, छेड़छाड, मारपीट, धमकी की धारा में प्राथमिकी कर ली। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी इमरान के अलावा शानू, तौसिफ व अली अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस फरार चल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।