उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

यहां चोरों ने रात में तोड़े दुकान के ताले, दिन में पुलिस ने दबोचा चोर

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता। चोरों ने गुरुद्वारा रोड स्थित गुलाटी सूट एंड साड़ी की दुकान का गल्ला तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मुखबिर की सूचना पर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी किए गए पैसे और कागजात बरामद कर लिए गए हैं। जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा।

गुरुद्वारा रोड स्थित गुलाटी सूट एंड साड़ी के मालिक विकास गुलाटी पुत्र धर्मवीर गुलाटी निवासी थाना नानकमत्ता ने तहरीर में बताया कि बुधवार की रात्रि को चोरों ने उसके दुकान का गल्ला तोड़कर उसमें रखी 47000 की नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी के खुलासे को लेकर टीम गठित कर, मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को अभियुक्त सौरभ सिंह राणा उर्फ कल्लू पुत्र बलदेव सिंह निवासी खैराना थाना सितारगंज को चोरी किए गए 45900 तथा आवश्यक कागजात के साथ गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  अनुशासन तोड़ने पर BJP ने पूर्व विधायक को पार्टी से निकाला

चोरी में सम्मिलित उसका दूसरा साथी शिवम राणा फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, उप निरीक्षक लक्ष्मण जोशी, उप निरीक्षक संजय कुमार, नवीन जोशी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना को मिले 419 नवनियुक्त अधिकारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24