यहां पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, दिल्ली से चोरी गई कार बरामद, दो गिरफ्तार
लालकुआं। कोतवाली पुलिस की सतर्कता के चलते दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। चोरों ने दिल्ली से कार चोरी कर उसे बेचने के लिए अल्मोड़ा ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
शांति व्यवस्था कायम रखने और अवांछित तत्वों की धरपकड़ के लिए लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस सुभाष नगर बैरियर पर चैकिंग कर रही थी। इस बीच किच्छा की ओर से आ रही कार संख्या डीएल-1एलआर-8761 आती दिखाई दी। जब पुलिस ने उसे जांच के लिए रूकने का इशारा किया तो चालक के बगल में बैठा युवक दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने उसे कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। पुलिस ने जब कार के कागजात दिखाने को कहा तो वह बातें बनाने लगे। लेकिन सख्ती करने पर दोनों टूट गए और उक्त कार दिल्ली से चोरी करने की बात कबूल ली।
इस पर पुलिस ने दोनों चोरों नरेश चौहान पुत्र जगत सिंह चौहान निवासी धनौल्टी टिहरी और हेमंत बिष्ट पुत्र नंदा बल्लभ बिष्ट निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। 16 फरवरी की रात दिल्ली के मटियाला द्वारिका नियर सेक्टर 3 से चोरी गई इस कार को दोनों बेचने के लिए अल्मोड़ा ले जा रहे थे। थाना बिंदापुर द्वारका से जानकारी जुटाने के बाद कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि यह कार सीमा देवी के नाम पर दर्ज है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने पकड़े गये चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। टीम में एसएसआई हरेंन्द्र सिंह नेगी, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप पिलख्वाल, सुरेश प्रसाद, आनंद पुरी, तरुण मेहता शामिल रहे।