यहां स्कूल जा रही छात्रा नदी के बहाव में बही, ग्रामीणों ने निकाला
अल्मोड़ा। उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में हो रही बारिश के बीच नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है। इस बीच अल्मोड़ा जिले में स्कूल जा रही छात्रा के नदी में बहने का समाचार मिला है। हालांकि अन्य छात्रों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने छात्रा को सकुशल बचा लिया। छात्रा का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार लमगड़ा विकास खंड के ग्राम ठानामठेना निवासी शंकर राम की पुत्री ममता आर्या राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनियान में 9वीं कक्षा की छात्रा है। बुधवार सुबह वह साथी बच्चों के साथ स्कूल के लिए निकली। इस बीच वह रास्ते में पड़ने वाली सुवाल नदी में अचानक बहने लगी।
बताया जाता है कि छात्रा को बचाने के लिए भाई भी नदी में कूद गया। इससे अन्य बच्चों में हड़कंप मच गया और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने छात्रा को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच स्कूल का स्टाफ भी मौके पर पहुंच गया और छात्रा को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना में भर्ती कराया। जहां छात्रा का उपचार चल रहा है।