उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

यहां खाई में जा गिरी अनियंत्रित पिकप, युवक की मौत, चार घायल

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। अनियंत्रित पिकप के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तुपेड के पास पिकप वाहन संख्ख्या यूके 02 सीए-0049 अनियंत्रित होकर करीब 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। वाहन में पांच लोग सवार बताए गए हैं। इस हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची और पांचों लोगों को खाई से निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परीक्षा दिलाने आई मां-बेटी स्कूटी हादसे का शिकार, मां की मौत

जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय विनोद पुत्र भगत बहादुर निवासी नुमाईश खेत बागेश्वर के रूप में हुई है। जबकि घायलों में रकम पुत्र हरक बहादुर निवासी नुमाईश खेत बागेश्वर, भुवन सिंह परिवार पुत्र दरबान सिंह निवासी गनगाड़, रवाईखाल बागेश्वर, अनुराग सरकार पुत्र अरूण सरकार निवासी रीमा में चिकित्सक व प्रदीप नेगी पुत्र भूपेकंद्र सिंह निवासी मजियाखेत बताए गए हैं। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  थराली में फिर भूस्खलन का कहर, मलबे में दबा मकान – लोग बाल-बाल बचे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24