उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यहां होटल में सिलेंडर फटने से लगी आग, लोगों को किया रेस्क्यू, भारी नुकसान

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। गौरीकुंड में देर रात एक होटल में बड़ी घटना हो गई। गैस सिलेंडर में आग लगने से जोरदार धमाका हो गया और आग की लपटें होटल के साथ ही कई दुकानों तक जा पहुंची। इस घटना में काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है।

रात करीब 11 बजे सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड पंकज राणा एवं सहायक सेक्टर अधिकारी भरत सिंह चौहान ने आपदा कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी। इस पर एनडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ एवं डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई। संयुक्त टीम ने आग पर काबू पाने के प्रयास ‌शुरू कर दिए और होटल व आस-पास मौजूद यात्रियों को अलर्ट कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने कैंची धाम में स्थायी प्रबंधन व्यवस्था लागू करने के दिए आदेश

बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त आशुतोष सेमवाल की दुकान में सबसे पहले आग लगी। इसके बाद आग अन्य दुकानों से फैलती हुई सिलेंडर तक जा पहुंची जहां एक के बाद एक तीन सिलिंडर फट गए। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि आग के कारण होटल एवं कुछ यात्रियों का समान भी जल गया है। यात्री एवं होटल कर्मचारी सुरक्षित हैं। धमाके की आवाज सुनते ही सभी होटल से दूर भाग गए थे। राजवार ने बताया कि पुलिस ने सिलेंडर फटने समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस अग्निकांड में किसी जन हानि की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में  पिकअप से भिड़ी अनियंत्रित बाइक, दो युवकों की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24