उत्तराखण्डनैनीतालमौसम

भारी बारिश के आसार, इस जिले में गुरूवार को भी बद रहेंगे स्कूल

ख़बर शेयर करें -

भारी ‌ बारिश के अलर्ट के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत नैनीताल जिला प्रशासन ने गुरूवार को भी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए हैं।

भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा 31 जुलाई, 2024 की सायं को जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 01.08.2024 को जनपद नैनीताल में कही-कहीं मारी से अत्यन्त भारी, कुछ जगह पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (ऑरेन्ज एलट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं।

यह भी पढ़ें -  सेना बनने के सपने अधूरे रह गए, मेधावी छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

 वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा / भारी वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों /गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 01.08.2024 (गुरूवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं। 

यह भी पढ़ें -  भाजपा की तानाशाही लोकतंत्र के लिए खतरा, 2027 में मिलेगा जवाब: सुमित हृदयेश

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट को देखते हुए दिनांक 01.08.2024 (गुरूवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे तथा शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश अवधि में ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कहर बनकर बरसी बारिश, मलबे में दबी महिला, युवक की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group