उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी
जेल में गया था भाई से मिलने, लौटा तो गायब हो गई बाइक

हल्द्वानी। चोरों ने जेल परिसर में खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में बिन्दुखेड़ा, रूद्रपुर निवासी सर्वजीत सिंह पुत्र शेर सिंह ने कहा है कि वह बीती 13 अप्रैल को अपने भाई कुलविंदर से मिलने हल्द्वानी उपकारागार गया हुआ था। इस बीच उसने अपनी बाइक संख्या यूके06एएच-7971 को उपकारागार के पास खड़ा कर दिया। जब वह कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक अपने स्थान से गायब मिली।
उसने बाइक की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर उसे यह समझने में देर न लगी कि बाइक में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंचा। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
