उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

हैवानियतः यहां भाई ने अपनी ही नाबालिग बहन को बना डाला हवस का शिकार, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर। हवस के भूखे दरिंदे भाई की करतूत ने रिश्तों को शर्मशार कर दिया। वह लंबे समय से नाबालिग बहन से दुराचार करता रहा। इस घटना से नाबालिग गुमशुम रहने लगी। बार-बार पूछने पर इस कृत्य के बारे में जान परिवारजनों के पैरोंतले जमीन खिसक गई और वह पुलिस की शरण में जा पहुंचे। 

जानकारी के मुताबिक रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत गांव में डेयरी में कार्यरत युवक की नीयत अपनी ही 13 वर्षीय बहन पर खराब हो गयी। उसके माता-पिता बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश स्थित फार्म पर काम करते हैं। 21 जून को वह अपनी मां से मिलने गया और अपनी नाबालिग बहन को बाइक पर बैठा कर साथ ले आया। रास्ते में उसने बहन को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपित ने किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें -  जालंधरी नदी में बहे दो बकरी पालक, रेस्क्यू टीमें रवाना

उसके बाद वह उसे अपने साथ डेयरी पर ले आया। दरिंदा यहीं नहीं रुका। उसके बाद जंगल में ले जाकर बहन के साथ कई बार दुष्कर्म किया। बार-बार दुष्कर्म का शिकार होने के बाद बहन बदहवास रहने लगी। बच्ची को बदहवास देख कर उसकी भाभी ने जब उसे विश्वास में लेकर पूछा तो उसने भाई की घिनौनी करतूत बताई। पति की करतूत सुन भाभी के पैरों से तले जमीन खिसक गई। उसने अपने मायके में पूरी घटना की जानकारी दे दी। जिस पर आरोपित के साले की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटने से मचा कहर: दो मजदूरों के शव मिले, सात की तलाश जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24