उत्तराखण्डहल्द्वानी

घर के बाहर खड़ी बाइक पर किया हाथ साफ, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की गई है। चोर को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार इन्द्रानगर, मोहम्मदी मस्जिद निवासी तुफैल अहमद पुत्र रफीक अहमद की घर के बाहर खड़ी बाइकसंख्या यूके 04पी-2790 पर 8 जनवरी की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में ‌शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी। इसके लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया। इस बीच पुलिस के हाथ सफलता लग गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां भू-धंसाव से दहशत, दर्जनों घरों में दरारें, विस्थापन शुरू

पुलिस ने आंवला गेट के पास से चोर सैफ अली पुत्र हसीन उर्फ हथौड़ा निवासी गफूरबस्ती, बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया। वह बाइक बेचने की फिराक में था। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया चोर पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद पुनः जेल के लिए रवाना कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी: अगले चार दिन ऑरेंज अलर्ट पर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24