उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानीः अनियंत्रित ट्रक ने रौंदी बाइक, युवक की गई जान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, कमलुवागांजा रोड में तेज रफ्तार 10 टायरा ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  फागोत्सव में श्री कृष्ण और राधा की फूलों की होली रही आकर्षक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक तेज रफ्तार में था, जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हुआ। स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। हल्द्वानी में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों के कारण लोग दहशत में हैं और अब यह देखने की बात होगी कि प्रशासन इन घटनाओं को रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाता है।

यह भी पढ़ें -  भीषण सड़क हादसाः दिल्ली के युवक की मौत, साथी घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group