उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी: ट्रक ने स्कूल जा रहे बच्चे को कुचला, ग्रामीणों में भड़का गुस्सा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। निकटवर्ती गोरापड़ाव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक 18 टायर ट्रक ने स्कूल जा रहे 7 साल के बच्चे अरविंद को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब ट्रक सड़क पर बने गड्डे की चपेट में आकर पलट गया और ट्रक का टायर बच्चे के ऊपर आ गया। पिता राधेश्याम कश्यप बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  संरक्षित पशु की हत्या के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद, आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर के गेट के पास सड़क पर धरना दिया और नारेबाजी की। उनका आरोप था कि क्षेत्र की सड़क जर्जर हो चुकी है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। महिलाओं समेत ग्रामीणों ने सड़क निर्माण और स्टोन क्रशर को हटाने की मांग की।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा और सड़क की मरम्मत की जाएगी, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group