उत्तराखण्डचुनावहल्द्वानी

हल्द्वानीः इस कांग्रेसी नेता ने थामा भाजपा का दामन

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच हल्द्वानी नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच, भाजपा ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका देते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के करीबी और उनके प्रतिनिधि रहे सौरभ भट्ट को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।

सौरभ भट्ट अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को कुमाऊं संभाग कार्यालय में भाजपा में शामिल हुए, जहां उन्हें भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, सांसद अजय भट्ट और बीजेपी मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड देवभूमि में चंद्रग्रहण के चलते चारों धाम के मंदिर हुए बंद

भा.ज.पा. में शामिल होने के बाद सौरभ भट्ट ने पार्टी के मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट को अपनी पूरी निष्ठा के साथ चुनाव जिताने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वह घर वापसी से बहुत खुश हैं और भाजपा के साथ मिलकर नगर निगम चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट: 8 जिलों में भारी बारिश, खतरे की घंटी बजी

इस घटनाक्रम ने हल्द्वानी के राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है, क्योंकि सौरभ भट्ट का कांग्रेस से भाजपा में आना कांग्रेस के लिए एक बड़ा राजनीतिक धक्का है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group