उत्तराखण्डशिक्षाहल्द्वानी

हल्द्वानी: 22 जनवरी को सभी निजी स्कूलों में रहेगा अवकाश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में  नगर निकाय चुनाव के चलते नगर क्षेत्र के सभी निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान स्कूल बसों का उपयोग चुनावी कार्यों में किया जाएगा, जिससे बच्चों को विद्यालय तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है। विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गए अनुरोध के बाद जिलाधिकारी की अनुमति से शिक्षा विभाग ने यह अवकाश घोषित किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव: बागी और निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के लिए बने चुनौती 

अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय बच्चों और उनके अभिभावकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह आदेश केवल हल्द्वानी क्षेत्र के निजी विद्यालयों के लिए लागू होगा। सभी विद्यालयों को इस आदेश का पालन करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  ब्रेक फेल होने से रोडवेज बस हादसे का शिकार होते-होते बची, महिला यात्री घायल

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group