उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानीः ओपन यूनिवर्सिटी के पास जंगल में युवक का मिला सड़ा शव

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर के एक सुनसान क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के समीप स्थित जंगल में एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शव मिलने की जानकारी मिलते ही ट्रांसपोर्ट नगर चौकी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की सादगी भरी पहल, खुद खेत में रोपी धान

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के अनुसार, मृतक की आयु लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शव की हालत अत्यधिक खराब है और प्रथम दृष्टया अनुमान है कि यह 10 से 12 दिन पुराना हो सकता है। पहचान न हो पाने के कारण पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच में जुटी है, ताकि शव की शिनाख्त की जा सके।

पुलिस टीम ने घटनास्थल की बारीकी से तलाशी ली और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल की स्थिति और शव की हालत को देखते हुए मामले की संवेदनशीलता को नजर में रखते हुए गहन जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः घायल पुलिस कांस्टेबल की इलाज के दौरान मौत

राजेश यादव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला हत्या का है या फिर किसी अन्य कारण से युवक की मौत हुई।

पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति अचानक लापता हुआ हो या किसी की गुमशुदगी की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। इससे शव की पहचान करने और जांच में तेजी लाने में मदद मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें -  उफान पर आई मोक्ष गाड़, गौशाला हुई धराशायी, 11 घर खतरे की जद में
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group