उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानीः सड़क चौड़ीकरण के तहत अतिक्रमण ध्वस्त

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राहुल शाह ने रविवार को लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों के साथ काठगोदम स्थित कोलटैक्स तिराहे पर सड़क चौड़ीकरण और जंक्शन सुधार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की सीमा (राइट ऑफ वे) में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 1 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, सभी जिलों में चेतावनी

अधिकांश लोगों ने प्रशासन द्वारा जारी नोटिस के बाद स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया, जबकि कुछ स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई। एसडीएम ने PWD अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क समतलीकरण का कार्य तुरंत शुरू किया जाए, जिससे यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें -  भेष बदलकर ठगी करने वालों पर सीएम धामी का वार, ऑपरेशन 'कालनेमि' बना धर्म के रक्षकों की ढाल

इस मौके पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट, PWD के सहायक अभियंता अनिल कनौजिया समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुधार कार्यों में सहयोग करें और भविष्य में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से बचें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group