उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानीः कालीचौड़ जंगल में मिला गुमशुदा महिला का शव 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लापता महिला का शव कालीचौड़ के जंगल में मिलने से सनसनी फैली हुई है। वह पिछले चार दिनों से लापता थी और उसकी तलाश जारी थी।

सूत्रों के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने पुलिस को जंगल में महिला का शव पड़े होने की सूचना दी। इसके बाद काठगोदाम थाना पुलिस के एसओ दीपक बिष्ट और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: आग से झुलस कर युवक की मौत, परिजनों के ये आरोप

मृतक महिला की पहचान  उप्रेती सदन, नवाबी रोड निवासी 38 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में की गई है। मौके पर परिजनों को भी बुला लिया गया।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी के छापे में उजागर हुई कोताही, वरिष्ठ विपणन अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा। इस बीच, पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Join WhatsApp Group