उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानीः दिव्यांग युवती से सामूहिक दुराचार, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में दिव्यांग युवती से दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया है। रास्ता भटकी युवती से ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

यह घटना 26 नवम्बर को घटित हुई, जब 20 वर्षीय युवती अचानक घर से बाहर निकल गई और रास्ता भटकते हुए आरटीओ रोड तक पहुंच गई। यहां एक ई-रिक्शा चालक ने उसे देखा और यह जानकर कि वह मानसिक दिव्यांग है, उसने उसे घर छोड़ने का झांसा दिया और उसे ई-रिक्शे में बैठा लिया। लेकिन चालक ने उसे उसके घर न ले जाकर बरेली रोड स्थित नवीन मंडी ले जाकर अपने दोस्त को बुलाया और दोनों ने मिलकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें -  251 पुष्पगुच्छों से ढके भगवान रुद्रनाथ, अगले दर्शन अब छह महीने बाद

घटना के बाद, आरोपियों ने युवती को वहीं सड़क पर छोड़ दिया, जहां वह पूरी रात पड़ी रही। जब युवती का कोई पता नहीं चला, तो उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से युवती को अगले दिन बड़ी मंडी से बरामद किया।

यह भी पढ़ें -  कबाड़ी की दुकान में भीषण आग, अंदर जिंदा जला युवक — इलाके में सनसनी

परिजनों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखानी पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति का संदेश — महिलाओं की समान भागीदारी ही सशक्त उत्तराखंड की पहचान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group