उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

हल्द्वानी का व्यापारी रूद्रपुर में लाखों की चरस के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। उधम सिंह नगर के एसएसपी के निर्देश पर रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई की गई। 

पुलिस ने कंचन तारा रोड, आवास विकास, रुद्रपुर में स्थित नानक ट्रेडर्स के पास संदिग्ध वाहन की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने 32 वर्षीय सुमित गुप्ता, जो हल्द्वानी के रामपुर रोड का निवासी है, को रोका और उसकी तलाशी ली। जांच में सुमित के कब्जे से 2 किलोग्राम 14 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। 

यह भी पढ़ें -  फर्जी जवान, असली ठगी: होटल में जबरदस्ती और करोड़ों का खेल खुला!

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह चरस उसने अपनी चाची के बेटे शुभम गुप्ता से ली थी, जो हल्द्वानी में मंडी का आढ़त का काम करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के बीच मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group