उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी- भक्त प्रहलाद की मूर्ति खंडित, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में बीती शाम भक्त प्रहलाद की सवा फिट की मूर्ति खंडित होने की घटना से शहर में चर्चाओं का माहौल गरम हो गया। सिंधी चौराहा स्थित होलिका ग्राउंड पर हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। 

पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को घटना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चंद, सीओ नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश कुमार यादव पहुंचे। 

यह भी पढ़ें -  गंगा किनारे बनाई गई अश्लील वीडियो हुई वायरल, मुकदमा दर्ज

एसपी सिटी प्रकाश चंद ने बताया कि पुलिस ने घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी सोनू कुमार, जो टेंट हाउस का कर्मी है, को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। सोनू कुमार मूल रूप से दरभंगा, बिहार का निवासी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- साउथ अफ्रीकी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुराचार, मुकदमा दर्ज

सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई ने कहा कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए होलिका ग्राउंड के आसपास के क्षेत्र को वेंडिंग जोन घोषित किया जाएगा, जिसके आदेश जल्द जारी किए जाएंगे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group