उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक- अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी कार, तीन साल की बच्ची की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में दर्दनाक हादसे की खबर है। यहां पौड़ी जिले के लैंसडौन धूरा मार्ग पर देर रात अनियंत्रित कार खड्डे में जा गिरी। इस हादसे में हादसे में एक तीन वर्षीय बच्ची की माैत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटक रोहतक(हरियाणा) से लैंसडौन घूमने आए थे। यहां वह धूरा स्थित एक रिजाॅर्ट में रुके थे। शनिवार रात वह चेक आउट के बाद धूरा से लैंसडौन वापसी कर रहे थे। इस दाैरान उनकी  कार बंशीघाट शमशान घाट के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरे खड्डे में गिर गई। 

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में औचक निरीक्षण

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लैंसडौन पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को खड्डे से बाहर निकाल कर छावनी चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से घायलों को प्रथम उपचार के बाद कोटद्वार चिकित्सालय रेफर किया गया। लेकिन उपचार दौरान तीन वर्षीय बालिका शानू चली गई। 

यह भी पढ़ें -  सनातन धर्म रक्षा का संकल्प लेकर संपन्न हुआ सात दिवसीय भागवत ज्ञान यज्ञ

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24