उत्तराखण्डएक्सीडेंटचम्पावत

दर्दनाक हादसा- नाले में जा बही जीप, महिला की मौत, दो लापता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर किरोड़ा नाले के पास मैक्स जीप नाले में बह गई। सूचना पर प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

अभी तक की जानकारी के अनुसार, जीप में कुल 9 लोग सवार थे। बचाव दल ने लगातार प्रयासों के बाद अब तक कुछ लोगों को नाले से बाहर निकाल लिया है। सभी घायलों को तुरंत उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया है। दुखद खबर यह है कि इनमें से एक महिला की मौत हो गई है। दो लोग अभी भी लापता हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 18 नए औषधि निरीक्षकों की हुई तैनाती, आदेश जारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीप सवार लोग जनपद उधमसिंह नगर के ग्राम पकड़िया के रहने वाले हैं। बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   अंबेडकर जयंती पर प्रतियोगिता में प्रतिभा का  जलवा

उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रशासन ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम बलविंदर कौर है। सोना कौर और मंगल सिंह लापता हैं। पवनदीप कौर, निवासी ग्राम हरदुलिया खटीमा, अमनदीप कौर सीमा, निवासी विजयपुर पकड़िया खटीमा चालक उवेश घायल हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः खाई में गिरकर अधेड़ की मौत, शव बरामद
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group