भूकंप से बचाएगा गूगल का ये स्मार्ट फीचर, स्मार्ट फोन पर पहले ही मिल जाएगी चेतावनी।
भूकंप की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं जिसमें काफी जान माल़ का नुकसान हो जाता है।अब गूगल ने भूकंप से बचाव के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अलर्ट सुविधा प्रदान की है।
यह जानना जरूरी है कि यह सिस्टम पहले से ही कई देशों में कार्य कर रहा है। भारत में गूगल ने एनडीआरएफ, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के परामर्श से अब यह सुविधा लागू की है। भूकंप का पता लगाने के लिए और भविष्यवाणी करने के लिए गूगल, एंड्रॉयड स्मार्टफोन के सेंसर का उपयोग करता है हर एंड्रॉयड स्मार्ट फोन में एक एक्सलेरोमीटर होता है। यह फोन के प्लग इन या चार्जिंग के दौरान भूकंप की संभावना का लगा सकता है, जब कई फोन एक साथ भूकंप जैसे झटके का संकेत देते हैं तो गूगल सर्वर कार्य करने लगता है और पता लगा सकता है की भूकंप कब और किन क्षेत्रों में आ सकता है। इसका केन्द्र और तीव्रता क्या है।
लेकिन भूकंप आने से पहले यह अलर्ट हमें कैसे मिलेगा इसके बारे में जानकारी भी जरूरी है। क्योंकि इंटरनेट सिग्नल लगभग प्रकाश की गति से यात्रा करते हैं,जो पृथ्वी के कंपन या भूकंप आने तुलना से अत्यधिक तेज होते हैं। अतः भूकंप के झटकों की सूचना झटके आने से ठीक पहले ही आपके फोन पर आ जाती है और नुकसान की संभावनाएं कम हो जाती हैं।