उत्तराखण्डनैनीताल

सरोवर नगरी के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यानः अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सरोवर नगरी नैनीताल पहुॅचकर राज्य अतिथि गृह नैनीताल में पहंुच कर प्रातः से ही आम लोगों की जनसमस्याऐं सुनी। इस दौरान बिड़ला रतन कॉटेज के निवासी हिमांशु आर्या ने बहन के ईलाज हेतु आर्थिक सहायता के अभिलेख सांसद को दिये जिसपर सांसद ने मौके पर ही फोन करके हंस फाउंडेशन संस्था से वार्ता की जिसपर हंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि द्वारा सम्पूर्ण ईलाज करने की बात की, सभासद भवगत रावत ने वार्ड में बीएसएनएल का टावर लगाने हेतु समस्या रखी जिसपर श्री भट्ट द्वारा सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता करते हुए टावर लगाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इसके उपरान्त श्री भट्ट ने नैनीताल में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की  सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।समीक्षा के दौरान मंत्री एवं विधायक सरिता आर्या ने संयुक्त रूप से बलिया नाला की अब तक कुल खर्च धनराशि व स्वीकृत धनराशि की जानकारी ली। जिस पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई केएस बिष्ट ने बताया कि अभी तक 2015-16 तक नाबार्ड के अन्तर्गत ट्रीटमेंट के लिए 40 करोड़ धनराशि स्वीकृत प्राप्त हुई थी। जिसमें से 20 करोड़ धनराशि से ट्रीटमेंट कार्यों में व्यय एवं 20 लाख शासन को वापस किये गये हैं। इसके अलावा अब ट्रीटमेंट कार्यों हेतु 192 करोड़ धनराशि की प्रशासन स्वीकृति प्राप्त हुई है तथा 13 करोड़ धनराशि से विस्थापन हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  पहली नवरात्रि पर मिली महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की सौगात

इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि नैनीताल क्षेत्र के विभिन्न नालों के निर्माण हेतु 07 करोड़ धनराशि प्राप्त हुई है जिन पर कार्य प्रगति पर है, इसके साथ ही बैण्ड स्टैंड के जीर्णोद्वार हेतु 76 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है साथ ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है जिस पर माह फरवरी से कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इसके उपरान्त श्री भट्ट एवं विधायक आर्या ने नाला नम्बर 23, बैंण्ड स्टैंड, मालरोड, ठण्डी सड़क, बलिया नाला, भवाली में निर्माणधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं सीवर लाईन मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए नैनीताल कुमाऊँ प्रेस क्लब का अवलोकन किया तथा कुमाऊँ प्रेस क्लब तल्लीताल के सौन्दर्यकरण कार्यो के लिए मा0 मंत्री व मा0 विधायक ने ढाई-ढाई लाख धनराशि देने की घोषण की।

यह भी पढ़ें -  नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में चरस तस्करी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मनोज जोशी, आनन्द बिष्ट, विमला अधिकारी, मोहित लाल साह, विश्वकेतु वेद्य, दयाकिशन पोखरिया, हरीश राणा, सलमान जाफरी,रोहित भाटिया, भावना मेहरा,नितिन कार्की, भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, उपजिलाधिकारी राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खलिक, जिला विकास पर्यटन ब्रिजेन्द्र पाण्डे, सीएम साह, सुनीता साह, प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा चन्द्रा, महेन्द्र कम्बोज के साथ ही कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बेकरी में आग लगने से लाखों का सामान स्वाहा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24