हल्द्वानी

“गणेश मार्तण्ड ” पंचांग के संपादक दीपक जोशी हुए शंकराचार्य द्वारा सम्मानित, बनारस में दिया गया प्रशस्ति पत्र।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लोकप्रिय व जन जन में प्रचलित गणेश मार्तण्ड (श्री रामदत्त जोशी जी का पंचांग) के संपादक आचार्य श्री दीपक जोशी जी का बनारस में चातुर्मास में संपन्न हुए राष्ट्रीय स्तर के अनुष्ठान के शुभ अवसर पर कांची कामकोटि पीठम शंकराचार्य जगद्गुरू विजयेंद्र सरस्वती द्वारा 11 अगस्त 2023 को आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में शहरी विकास की नई दिशा, 2200 करोड़ की परियोजना में प्रगति तेज़ 

ज्योतिष और पञ्चांग विधा में दीपक जोशी जी के सराहनीय योगदान व उनकी विद्वता को देखते हुए उन्हें यह प्रशस्ति पत्र दिया गया है। इस अवसर पर पर्व निर्णय सभा के संरक्षक डा भुवन चन्द्र त्रिपाठी, सभा के अध्यक्ष डा जगदीश भट्ट, उपाध्यक्ष डा गोपाल दत्त त्रिपाठी,सचिव डा नवीन चंद्र जोशी सहित सभी ज्योतिर्विदों, विद्वानों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। पर्व निर्णय सभा के अध्यक्ष आचार्य डा जगदीश भट्ट जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि आदरणीय दीपक जोशी का सम्मान अल्मोड़ा वासियों सहित समस्त उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में भीषण हादसाः कारों में आग लगने से एक की मौत, छह घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24