उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

चीनी निर्यात के नाम पर कंपनी के निदेशक से कर डाली लाखों की ठगी, धमकी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ठगों ने कंपनी के निदेशक को चीनी निर्यात का झांसा देकर लाखों की रकम हड़प ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में व्हेलसीप कंपनी के निदेशक पंकज तिवारी ने कहा है कि कुछ समय पूर्व उसके मित्र के रिश्तेदार आनन्द तिवारी ने उसे पटपड़गंज दिल्ली में कंपनी चलाने वाले बलिराम सिंह नामक सख्श से मिलाया। साथ ही उससे चीनी निर्यात करने की बात कही। बताया गया कि इसके लिए उन्हें कुछ रकम एडवांस में जमा करनी होगी। साथ ही भरोसा दिलाया कि यदि निर्यात के लिए चीनी नहीं दे पाए तो रकम वापस लौटा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड ने वित्तीय प्रबंधन में हासिल किया दूसरा स्थान, गोवा से पीछे

इस पर वह झांसे में आ गया और करीब 15.50 लाख की रकम अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा दी। इसके बाद न तो उसे निर्यात के लिए चीनी दी गई और न ही रकम वापस लौटाई गई। दबाव बनाने पर आरोपी ने कुछ समय मांगा। आरोप है कि निर्धारित अवधि बीतने के बाद जब रकम वापस देने के लिए दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24