उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

घर में घुसकर पूर्व फौजी पर बोला हमला, चार आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला किया गया। कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से पूर्व सैनिक के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूर्व सैनिक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। यह घटना  ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में भल्ला फार्म की है।

यह भी पढ़ें -  नशे पर बड़ा प्रहारः मादक पदार्थों के साथ सात नशा तस्कर गिरफ्तार

घटना के बाद पूर्व सैनिकों ने ऋषिकेश कोतवाली में प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना 14 मार्च की शाम की है, जब आशीष रावत घर में बैठे थे। उस समय कुछ लोग उनके घर पहुंचे और जबरदस्ती उन्हें बाहर खींचकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में इस दिन से फिर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group