उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

चरस की तस्करी कर रहा था पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य, बरामद हुई इतने लाख की चरस

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 2 किलो 479 ग्राम चरस बरामद की गई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़ा गया अभियुक्त पूर्व में सुरंग ओखलकांडा क्षेत्र पंचायत सदस्य रह चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार सीओ एसटीएफ कुमाऊँ सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने बीती रात्रि को कार्रवाई करते हुए जनपद चंपावत के थाना देवीधुरा क्षेत्र अंतर्गत एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 किलो 479 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहा था. पकड़े गए आरोपों की पहचान राजेंद्र सिंह बोरा उर्फ राजू पुत्र किशन सिंह बोरा निवासी ग्राम सुरंग थाना खन्सयु जनपद नैनीताल उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सहकारी समितियों के चुनाव टले, आदेश जारी

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह चरस अपने ससुराल में ही भांग की खेती कर पौधों से निकालकर उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहा था.जहां ANTF टीम द्वारा उसे डिग्री कॉलेज तिराहा रोड देवीधुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया। तस्कर को पकड़ने वाली टीम में एएनटीएफ कुमायूँ युनिट.निरीक्षक पावन स्वरूप .उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी. जगबीर शरण.आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान. जितेंद्र कुमार. अमरजीत सिंह.इसरार अहमद आदि थे।

यह भी पढ़ें -  कार से नशा तस्करी- भारी मात्रा में इंजेक्शनों के साथ हत्थे चढ़ा तस्कर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24