उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

कार में लगी आग, पुलिस की तत्परता से टली अनहोनी, दो लोगों को बचाया

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बीती देर रात को एक बड़ी अनहोनी को होने से बचाने में सीओ भवाली सुमित पांडेय और ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों की त्वरित और साहसिक कार्यवाही ने मिसाल पेश की। भवाली से हल्द्वानी जा रहे सीओ ने देखा कि गुलाबघाटी से हल्द्वानी की दिशा में एक बलेनो कार (UK04AG5134) में बोनट के नीचे आग लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक और लाइजन अधिकारी तैनात

सीओ सुमित पांडेय ने तुरंत अपनी गाड़ी को मोड़कर आग लगी कार का पीछा किया और उसे रोका। वाहन में सवार दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद, ड्यूटी से लौट रहे पुलिसकर्मियों – कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, कांस्टेबल बलवंत कुमार, कांस्टेबल विजय कुमार और कांस्टेबल मोहम्मद इरफान ने भी तत्परता से आग बुझाने में मदद की।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में गणतंत्र दिवस पर इन पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान

फायर एक्सटिंग्विशर, मिट्टी और पानी से आग को बुझाया गया। वाहन में सवार व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी गाड़ी में आग लग चुकी थी, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्यवाही से उनकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें -  डीएम की समीक्षा बैठकः रानीबाग में अंडरपास और गुलाबघाटी के ट्रीटमेंट 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group