उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में गौशाला में लगी आग, 12 मवेशियों की हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में बीती रात भीषण अग्निकांड हो गया। चोरगलिया क्षेत्र के रैखालखत्ता गांव में गोपाल बिष्ट के घर स्थित गौशाला में देर रात आग लगने से दो गाय, दो बैल, आठ बकरियां और सारा खाना-पीना जलकर राख हो गया। यह घटना रात 2 से 3 बजे के बीच हुई, जब परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे। गौशाला घर से कुछ दूर बनी हुई थी, और आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया, जिससे पास स्थित किचन का सारा सामान भी जल गया।

यह भी पढ़ें -  गुलदार के हमले में चार साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

गोपाल बिष्ट ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है, वहीं स्थानीय लोग पीड़ित किसान को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि नुकसान का आकलन करने के लिए पटवारी को मौके पर भेजा गया है, और प्रशासन जल्द ही आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें -  मिशन नव शिखर: कुमायूँ पुलिस की कार्यप्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव

ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी अपील की है कि ऐसी घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बताया जा रहा है कि गौशाला में जानवरों को मच्छरों और मक्खियों से बचाने के लिए आग का धुआं किया गया था, जिसके चलते आग लगने की घटना हुई। गोपाल बिष्ट ने कहा कि उनका जीवन पूरी तरह से खेती और पशुपालन पर निर्भर है, और इस हादसे से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। है।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी का अल्टीमेटम: अब नहीं बचेगा कोई नशा तस्कर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group