उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने की कवायद तेज, दो दिन में स्वयं हटाने की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने मंगल पड़ाव से रोडवेज स्टेशन तक 101 दुकानों के अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। व्यापारियों को दो दिन का समय दिया गया है, और इसके बाद 24 अगस्त से विभागीय कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -  आगजनी मामले में एसएसपी सख्त, कोतवाल को हटाया

हाईकोर्ट ने नया सवेरा सोसाइटी की याचिका का निस्तारण करते हुए कहा है कि प्रभावित लोग संबंधित न्यायालय या फोरम में अपना पक्ष रख सकते हैं। सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया अब तेज कर दी गई है।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि यदि व्यापारी खुद अतिक्रमण नहीं हटाते, तो 24 अगस्त को विभागीय अमला कार्रवाई करेगा, जिसमें सड़क के केंद्र से दोनों ओर 12-12 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट रिजर्व में आग लगने से मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने पाया काबू
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group