उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

आबकारी विभाग ने ट्रैक्टर ट्राली से बरामद की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, तस्कर फरार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन में टीम ने गदरपुर के मोतीपुर गांव से तस्करी कर हरियाणा से ट्रैक्टर ट्राली में उत्तराखंड लाई जा रही 7 लाख रुपए की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मौके से ट्रैक्टर चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया। ट्रैक्टर में लदी हरियाणा मार्का की 100 पेटी अंग्रेजी शराब को आबकारी विभाग अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत

बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी ने खुलासा किया। जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के मुताबिक देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गदरपुर के मोतीपुर गांव से बड़ी मात्र में हरियाणा मार्का शराब से लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली निकलेगी।  जिसके आधार पर आबकारी विभाग के प्रवर्तन दल और आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक विशेष टीम ने घेराबंदी की और ट्रैक्टर-ट्राली में गन्ने की पराली के नीचे छिपकर ले जाई जा रही हरियाणा मार्का की 7 लाख रुपए के बाजार मूल्य की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट का बिजरानी जोन खुला, पहले ही दिन सभी सफारी स्लॉट फुल!

फिलहाल आबकारी विभाग इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि बरामद ट्रैक्टर-ट्राली किस व्यत्तिफ़ के नाम दर्ज है। आबकारी विभाग की इस बड़ी सफलता पर आबकारी विभाग के आला अधिकारियों ने जिला आबकारी अधिकारी और उनकी टीम की पीठ थपथपाई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बिगड़े मौसम के बीच मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24