उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइमदेहरादून

आबकारी विभाग के हाथ बड़ी सफलता- अवैध शराब का कारोबार पकड़ा, शराब का जखीरा बरामद

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। यहां आबकारी विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने पॉश कॉलोनी में चल रहा शराब का गुलाब ब्रांड की अवैध कारोबार पकड़ा है। मौके से उपकरण भी बरामद किए गए हैं। हालांकि इस बीच तस्कर फरार होने में सफल रहा।

आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार भूरारानी क्षेत्र के द्वारिका इंक्लेब में नकली शराब बनाने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग की टीम ने जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में द्वारिका इंक्लेब फेज 1 छापा मार दिया। टीम के वहा पहुंचते ही आरोपी विकास मंडल निवासी लालकुंआ वहां से फरार हो गया जिसे दबोच लिया गया। उसके घर की तलाशी ली तो अंदर का नजारा देखकर आबकारी विभाग के अधिकारियों का भी माथा ठनक गया।

यह भी पढ़ें -  बंगाल बंद के दौरान उपद्रव, भाजपा नेता की कार में बम से हमला और गोलीबारी

टीम ने मौके से गुलाब ब्रांड की 34 पेटियों में 1632 पव्वे, 80 लीटर स्प्रिट, इसेंस 40 लीटर, तैयार देशी शराब 120 लीटर, शराब के चिपकाने वाले लेबल, होलोग्राम सहित कई सामान बरामद हुआ है।जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया कि विकास मंडल पहले भी अवैध शराब के कारोबार में पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम उससे पूछताछ कर रही है। छापामार कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह बिष्ट, सोनू सिंह के साथ ही जनपदीय प्रवर्तन और आबकारी कर्मी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- अतिथि शिक्षिकाओं के लिए स्वीकृत हुआ इतने दिन का मातृत्व अवकाश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24