पत्रकार प्रशांत दीक्षित की स्मृति में मरीजों के बीच मानवता की मिसाल

नैनीताल। कोरोना काल में दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय प्रशांत दीक्षित की चौथी पुण्यतिथि के मौके पर नैनीताल में पत्रकारों ने एकत्र होगा जिला अस्पताल बी डी पांडे में फल और जूस वितरण कर अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर टी के टम्टा और वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एमएस दुग्ताल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। कार्यक्रम के बाद अस्पताल सभागार में प्रशांत दीक्षित को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित की साथ ही कश्मीर पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के दौरान मारे गए पर्यटकों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान
पीएमएस तरुण कुमार टम्टा, वरिष्ठ फिजिशियन एमएस दुग्ताल,जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन फ़ौजी, नगर अध्यक्ष गौरव जोशी, पंकज कुमार, एसएस इमाम, गणेश कांडपाल, अजमल हुसैन, रितेश सागर, सुरेश कांडपाल, आकांक्षी माड़मी, सुमन, शैलजा सक्सेना, अंकिता मेहरा, किरण दीक्षित, सिस्टर ऋतू डेविड, जितेश कुमार समेत समस्त नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहा।
