उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में 18 बीघा सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त मुहिम अब तेज़ हो चुकी है। गुरुवार को हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित पुरानी कथा फैक्ट्री के पास की करीब 18 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवा लिया गया। यह कार्रवाई एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में की गई।

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, नगर निगम की टीम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। वर्षों पुराने अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त किया गया।

यह भी पढ़ें -   प्रदेश में अशांति और वैमनस्य फैलाने की साजिश कर रहा विपक्षः मुख्यमंत्री

कार्रवाई पूर्ण होने के बाद नगर निगम ने जमीन पर अपना स्वामित्व स्थापित करते हुए चेतावनी बोर्ड लगाए, जिनमें स्पष्ट किया गया कि यह भूमि नगर निगम की है। अधिकारियों ने बताया कि अब इस जमीन का इस्तेमाल नगर विकास परियोजनाओं के लिए किया जाएगा।

प्रशासन ने इस कार्रवाई को सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के विशेष अभियान का हिस्सा बताया है। अधिकारियों ने साफ किया कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में 18 नए औषधि निरीक्षक चयनित

प्रशासन की इस सख्ती के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि प्रशासन अब अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कड़ा रुख अपना चुका है। जिससे आने वाले समय में अधिकांश अतिक्रमण स्थलों पर भी इसी तरह की कार्रवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें -  अतिक्रमण मामले में दोषी ठहराई गईं राजस्व उप निरीक्षक, निलंबित 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group