उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

डकैती की योजना बनाते आठ बदमाश गिरफ्तार, असलहे बरामद

ख़बर शेयर करें -

 सितारगंज। पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सभी जेल जेल कैंप पुराने प्राइमरी स्कूल के पास लूटपाट की योजना बना रहे थे।

जेल कैंप पुराने प्राईमरी स्कूल के पास शक्तिफार्म थाना सितारगंज मे लूटपाट व डकैती की योजना बना रहे  08 अभियुक्त गण को अवैध तमंचे मय कारतूस ,चाकू ,आला नकब के साथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तराज मिर्धा निवासी गुरूग्राम शक्तिफार्म नम्बर दो, बरामद एक अवैध तमंचा 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूश 315 बोर, देवाशीष विश्वास निवासी गुरूग्राम शक्तिफार्म नम्बर दो,  बरामदगी एक अदद नाजायज चाकू, गोकुल विश्वास निवासी रतनफार्म नम्बर एक निर्मलनगर, बरामदगी एक अदद नाजायज चाकू।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में बाढ़ सुरक्षा कार्यों को लेकर मुख्य सचिव ने दिए ये अहम निर्देश

इसके अलावा आकाश मण्डल निवासी गुरूग्राम शक्तिफार्म नम्बर दो, बरामदगी एक अदद नाजायज चाकू, दीपक विश्वास नि. गुरूग्राम शक्तिफार्म नम्बर दो, बरामद एक अदद नाजायज चाकू, सुमन सरकार नि. गुरूग्राम शक्तिफार्म नम्बर 2बरामदगी आला नकब सरिया, संजीत बढई निवासी टैगोरनगर 4 शक्तिफार्म, बरामदगी आला नकब सरिया व टार्च, सुभम सिकदार से सरिया निवासी गुरुग्राम शक्तिफार्म।  पुलिस टीम  में उनि जगदीश तिवारी चौकी प्रभारी शक्तिफार्म, उनि चन्दन सिह बिष्ट चौकी प्रभारी सिसौना, हे.कानि भूपेन्द्र प्रसाद, कानि भारत भूषण, हरीश कबडवाल, कमल गोस्वामी, कपिल कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस विधायक का छह माह तक बढ़ा हुआ वेतन भत्ता न लेने का एलान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24