उत्तराखण्डनैनीतालशिक्षा

सरकारी विद्यालयों में बढ़ेगा नामांकन, शिक्षा विभाग ने मनाया प्रवेश उत्सव

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने और शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को “प्रवेश उत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर के प्रत्येक विद्यालय में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। उत्सव के अनुश्रवण हेतु शिक्षा विभाग द्वारा विकासखण्ड वार अधिकारी भी नामित किए गए थे।

कुमायूँ मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गजेन्द्र सिंह सौन ने नैनीताल स्थित राजकीय इंटर कॉलेज चॉफी में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों से मुलाकात की और संवाद स्थापित किया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों का नामांकन राजकीय विद्यालयों में कराएं, क्योंकि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अनेक शैक्षिक योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें -  हाफ एनकाउंटर: कुख्यात बदमाश घायल, साथी फरार

श्री सौन ने जानकारी दी कि प्रवेश उत्सव के चलते अधिकतर अभिभावकों ने अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराया है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां कहीं भौतिक संसाधनों या शिक्षकों की कमी है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल

उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों के पठन-पाठन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और अभिभावकों से निरंतर संवाद बनाए रखें ताकि बच्चों की शिक्षा में निरंतर प्रगति हो।

इस अवसर पर श्री सौन ने नवप्रवेशी बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी वितरित किए। साथ ही उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को सरकारी शैक्षिक योजनाओं की जानकारी दी और विद्यालय विकास योजना एवं नामांकन वृद्धि पर भी विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी केना चौहान, प्रधानाचार्य प्रदीप तिवारी, जिला पंचायत सदस्य चनौतिया, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, अभिभावकगण एवं क्षेत्रीय नागरिकों की सक्रिय उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें -  सात उपजिलाधिकारियों के बदले कार्य क्षेत्र, इन्हें मिला हल्द्वानी का चार्ज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Join WhatsApp Group