दर्जनों लोगों ने ली भीम आर्मी की सदस्यता
हल्द्वानी। भीम आर्मी की गोल्च्छा कंपाउंड में हुई सभा में दर्जनों लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। जिनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भीम आर्मी का मुख्य उद्देश्य शोषित वंचित और पिछड़े हुए समाज के हक और हुकूक की संवैधानिक तरीके से रक्षा करना और सरकारों द्वारा संविधान को खत्म किए जाने की साजिश को नाकाम करते हुए संविधान की रक्षा करना है। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संघर्ष करो, इसीलिए भीम आर्मी का गठन किया गया है कि हम सब लोग संगठित होकर समाज में सबसे पिछड़े अंतिम व्यक्ति तक के हकों की लड़ाई लड़ सकें और उसको न्याय दिला सकें।
नगर अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा कि संगठन एक परिवार की तरह है। इसके माध्यम से जरूरतमंद तक तो मदद पहुंचाई ही जाती है। साथ ही संगठन से जुड़े सदस्यों की मदद को भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सदैव तत्पर रहते हैं। इस दौरान मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में आफताब अहमद, बबलू भाई, ललित बहेलिया, मोहम्मद आसिफ, दीपक कश्यप, मोहम्मद उवैस अंसारी, मोहम्मद राशिद रजा, मोहम्मद शाकिर खान, आकाश जायसवाल, तहसीम हुसैन, असलम खान, मोहम्मद अय्यूब, आदि लोगों ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की। सभा की अध्यक्षता जीआर टम्टा और संचालन नफीस अहमद खान ने किया। इस दौरान सिराज अहमद, नफीस अहमद खान, जीआर टम्टा, सुलेमान मालिक, इशरतउलाह सैफी, हरीश लोधी, विकास कुमार, रितिक कांत, असलम खान आदि मौजूद रहे।