उत्तराखण्डखेलहल्द्वानी

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी में किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य में आयोजित होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए हल्द्वानी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना ने मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में फुटबाल मैदान का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा किया जाए, ताकि खेलों के दौरान कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि फुटबाल मैदान में जो घास लगाई गई है, उसमें एक ट्रायल मैच तुरंत कराया जाए, ताकि किसी भी कमी को समय रहते सुधार लिया जाए।

यह भी पढ़ें -  नैनीतालः सीओ पद पर प्रोन्नत हुए भवाली कोतवाल

वंदना ने मैच के दौरान निर्बाध विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सेवाएं, अग्निशमन, पेयजल, शौचालय और पुलिस सुरक्षा जैसी जरूरी व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें -   देचौरी रेंज के वन आरक्षी ने चौकी के अंदर की आत्महत्या

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह और खेल विभाग के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group