उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूनमौसम

इस इलाके में फिर मची तबाही, नाला उफनाने से टूटे भवन और गौशालाएं, महिला बही

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तरकाशी जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। यहां नाले में एक महिला के बहने का समाचार मिला है। साथ ही तीन गौशालाएं और 2 भवन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पुलिस-प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच गई है।

प्रशासनिक जानकारी के अनुसार रविवार की रात ग्रामीणों ने सूचना दी कि  अतिवृष्टि के कारण तहसील मोरी के आराकोट क्षेत्र के ग्राम टिकोची अन्तर्गत पावर नदी के दूसरी ओर दुचाणु में जालू खड्ड में एकाएक नाला उफान पर आ गया। इससे ग्रामवासियों के खेती आदि कार्यों हेतु बनाये गये गौशाला व घर के पास जालू खड्ड में पानी बढ़ने के 3 गौशाला एवं 02 भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

यह भी पढ़ें -  स्कूल से लौट रहे भाई-बहन पर ततैयों का हमला, बच्चे की मौत

जिस कारण महिला भूमि देवी (55 वर्ष) पत्नी  मदन सिंह, निवासी दुचाणु की नाले में बहने की सूचना है। जबकि 2 लोग घायल हैं। इसके अतिरिक्त 02 गाय एवं 10 बकरियों के बहने की सूचना है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीआरएफ त्यूनी के साथ ही मोरी पुलिस और तहसीदार घटना स्थल पर पहुंच गए। रेस्क्यू टीम यहां राहत-बचाव कार्यों में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें -  नशे के सौदागरों पर चला एसटीएफ का डंडा, लाखों की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24