उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

दिनदहाड़े घर में घुसकर गैंस सिलेंडर ले उड़े चोर, परिवारजनों को नहीं लगी भनक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आलम यह है कि चोर अब दिनदहाड़े भी वारदातों को अंजाम देने लगे हैं। इस क्रम में चोरों ने एक घर में धावा बोल दिया। चोरों ने वहां से गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट मोड में यूपीसीएल, बदले गए 7 अभियंता

पुलिस को सौंपी तहरीर में केसरवानी कॉम्पलैक्स बरेली रोड निवासी आकाश केसरवानी ने कहा है कि बीती दोपहर अज्ञात चोर उसके घर में घुस गया और दो गैस सिलेंडर चोरी कर ले गया। उसका कहना है कि चोर घर से अन्य सामान भी ले उड़े हैं।

यह भी पढ़ें -  पुलिस कर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को बल देगा “मिशन संवाद”

चोरों ने वारदात को इतने शातिराना अंदाज में अंजाम में दिया कि घर में मौजूद लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24