उत्तराखण्डहल्द्वानी

दून में युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में राज्य आंदोलनकारियों का प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति से जुड़े आंदोलनकारी सड़क पर उतर आए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को बुद्ध पार्क में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के युवा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार उन पर लाठी-डंडे बरसारही है।  राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि उन्होंने कभी भी ऐसे राज्य की कल्पना नहीं की थी जहां युवाओं पर लाठीचार्ज किया जाएगा। राज्य आंदोलनकारी समिति जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्टï के नेतृत्व में बुद्ध पार्क में एकत्र हुए थे। जिलाध्यक्ष बिष्टï व राजेंद्र खनवाल ने कहा कि राज्य में बेरोजगारों का दमन किया जा रहा है, उन पर मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं, इससे राज्य आंदोलनकारी क्षुब्ध हैं। वे राज्य सरकार की तानाशाही और दमनकारी नीतियों का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि देहरादून में राज्य सरकार के इशारे पर युवाओं पर किया गया लाठीचार्ज सरासर गलत है। बाद में उन्होंने प्रदेश सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। पुतला फूंकने वालों में भगवती बिष्ट, कमला तिवारी, बृजमोहन सिजवाली, आनंद सिंह दर्मवाल, जाहिद अहमद, अयोध्या प्रसाद आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में लिया विकास कार्यों का जायजा, दिए ये निर्देश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24