उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

डीएम ने किया गौलापुल निरीक्षण, सुरक्षा उपायों और सुधार कार्यों पर दिया जोर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को आपदा में क्षतिग्रस्त गौलापुल, गोलापुल वैकल्पिक मार्ग, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और रेलवे लाइन का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

गौलापुल पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने, उसमें नियमित पानी का छिड़काव करने और सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क किनारे रेडियम व रेडटेप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी कटाव से सड़क कट जाने के कारण इस वैकल्पिक मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर चौड़ा करने का कार्य किया जाए। रेलवे लाइन की साइड वॉल लगाकर उसे चौड़ा करने के साथ ही गौलापुल की तरफ भी चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जाए, ताकि आवागमन सुचारू हो सके।

यह भी पढ़ें -  पुलिस कांस्टेबल भर्ती: युवाओं को उम्र सीमा में छूट का आश्वासन, रैली की धमकी

स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोला नदी से पार्किंग की भूमि समा जाने के कारण झाड़ी कटान कर वाहन पार्किंग तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि स्टेडियम में आने वाले खिलाड़ियों और आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने नदी का चैनलाइज तकनीकी तौर पर कराने का भी सुझाव दिया, ताकि भविष्य में भूकटाव को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए गठित हुई चार सदस्यीय समिति

जिलाधिकारी ने स्थानीय सर्किट हाउस में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सिंचाई, एनएचएआई, वन, लोनिवि, खेल और रेलवे विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करने और दीर्घकालिक योजना बनाने के निर्देश दिए। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को 27 अक्टूबर तक तात्कालिक और दीर्घकालिक कार्यों के प्रस्ताव के विषय में तकनीकी मंतव्य रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि शासन स्तर पर शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित की जा सके।

बैठक में डीएफओ हिमांशु बांगरी, उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई विकास मित्तल, अधीक्षण अभियंता सिंचाई महेश खरे, रेलवे के ई. गौरव गौतम, अधिशासी अभियंता लोनिवि अशोक कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत समेत अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- ट्रक और कार की टक्कर में 6 की मौत
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group