उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

साइबर ठगों का कारनामा, मोबाइल पर लिंक भेज खाली कर दिया बैंक खाता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला के बैंक खाते से ठगों ने लाखों की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में आरटीओ रोड निवासी रमेश चन्द्र भट्ट ने कहा है कि उसकी पत्नी को बीती 10 अगस्त को दो अलग-अलग नंबरों से फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने बातों-बातों में एक लिंक उसे भेजी और उस पर क्लिक करने को कहा। जैसे ही फोन करने वाले सख्श द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक किया गया वैसे ही बैंक खाते से 1.20 लाख की रकम निकल गई।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल- कोतवाली निरीक्षकों और दरोगाओं के तबादले

ठगी का पता तब चला जब मोबाइल फोन पर रकम निकाले जाने का मैसेज आया। इससे उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। इसके बाद फोन करने वाले ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें -  अंतरराज्यीय चेन स्नैचरों की पुलिस से मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24