उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

बंद घर में चोरों का धावा, नगदी व जेवरातों पर किया हाथ साफ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। चोरों ने एक घर से हजारों की नगदी समेत स्वर्णाभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है।

जानकारी के अनुसार मित्र बिहार कालोनी डहरिया निवासी मोहन चंद्र बिनबाल बीती 30 जुलाई को परिवार के साथ गुड़गांव में रहने वाले अपने पुत्र के यहां गए हुए थे। घर बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने धावा बोल दिया। जब वह वापस लौटे तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। साथ ही रोशनदान टूटा हुआ था। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था और उसमें रखी नगदी व जेवरात गायब थे। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- कार खाई में गिरने से एक की मौत

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर घर से नगदी के अलावा करीब 10 लाख की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण ले उड़े हैं। मोहन चंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि चोरों ने छत पर चढ़कर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की तार काट भी दी। इतना ही नहीं कैमरे की डीवीआर भी चोर साथ ले गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर चोरी की इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें -  शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग पर पद से हटाए गए जिला आबकारी अधिकारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24