उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

आयुक्त की हिदायतः नशे के खिलाफ चलाएं सघन अभियान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: आयुक्त/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने शनिवार को अपने कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई की, जिसमें नागरिकों द्वारा विभिन्न समस्याएं उठाई गईं। इनमें पेंशन, विदेश भेजने के नाम पर ठगी, इंश्योरेंस की धनराशि न मिलने और नशे से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। आयुक्त रावत ने मौके पर ही इन समस्याओं का समाधान किया।

आयुक्त रावत ने पुलिस, स्थानीय प्रशासन और ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि वह नशे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि जो लोग नशे के कारोबार में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  मिलावट खोरी रोकने को अभियान, सीमाओं पर कड़ी चौकसी 

उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और इसके परिणामस्वरूप गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इसीलिए समाज को नशा मुक्त बनाने की आवश्यकता है, जिसके लिए हर व्यक्ति को जागरूक करने की आवश्यकता है।

जनसुनवाई के दौरान हरीश चन्द्र, निवासी भौर्सा ने शिकायत की कि 4 जून 2024 को उन्होंने दो भैंसें खरीदी थीं, जिनका बीमा ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कराया गया था। एक भैंस की मृत्यु नवम्बर 2024 में हुई, लेकिन इंश्योरेंस कंपनी ने बीमा राशि का भुगतान नहीं किया। आयुक्त रावत ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को जांच कर शीघ्र बीमा राशि दिलाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सरस मेले में जैविक खेती को लेकर जागरूकता कार्यशाला

बिमला क्वीरा, हल्द्वानी निवासी ने शिकायत की कि उन्होंने चिकित्सा विभाग में नौकरी की थी, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें एनपीए पेंशन नहीं मिल रही थी। चिकित्सा विभाग के लेखाकार ने बताया कि उनके अभिलेख पूर्ण नहीं थे, जिसके कारण भुगतान नहीं हो पाया। आयुक्त ने चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए कि वे शीघ्र अभिलेख पूर्ण कर पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में अधिकांश समस्याओं का आयुक्त द्वारा मौके पर ही समाधान किया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः आरपीएफ के सिपाही ने ट्रेन से कट कर की आत्महत्या
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group