हल्द्वानी के इन क्षेत्रों में अवैध रूप से विकसित कर दी गई कॉलोनियां, अब ध्वस्त होंगे निर्माण
हल्द्वानी। कॉलोनियों के विस्तारीकरण पर जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण सख्त हो चला है। प्राधिकरण ने हल्द्वानी तहसील क्षेत्र की ऐसी चार कॉलोनियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इनके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने पारित आदेश के अनुसार देवलातल्ला पाॅजाया में हर गोविंद सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, गौजाजाली बिचली में मो. फैजल अंसारी पुत्र जलील अंसारी, सलमान पुत्र आईए अंसारी, कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला में कीर्ति शरण अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल व कमलुवागांजा नरसिंह तल्ला में धवल सिंह, अतुल शर्मा, मोहन सिंह आदि द्वारा अवैध रूप से काॅलोनियां विकसित की जा रही थी। इन कॉलोनियों में निर्माण कार्य भी किए जा रहे हैं। यह मामला संज्ञान में आने के बाद इनके ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बिना अनुमति इस तरह के निर्माण कार्य न करने की अपील भी की है।