अल्मोड़ाउत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

बिनसर वनाग्नि पर सीएम धामी चिंतित, घायल होंगे एयर लिफ्ट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में हुई वन अग्नि में गंभीर रूप से झुलस कर घायल हुए कर्मचारियों के लिए दिल्ली से दो और एंबुलेंस पंतनगर पहुंच रही है।

 जिसके बाद सुशीला तिवारी अस्पताल से सभी घायलों को दिल्ली के सफदरजंग स्थित अस्पताल में बर्न यूनिट में भर्ती कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार वन विभाग के कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दी स्वामी रामदेव को नोटिस भेजने की धमकी

गौरतलब है कि विगत दिवस अल्मोड़ा के बिनसर क्षेत्र में वन अग्नि रोकने के लिए गए वन विभाग के आठ कर्मचारी आग की चपेट में आ गए थे, चार वनकर्मियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी और चार गंभीर झुलसे वन कर्मियों को अल्मोड़ा से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के अनुसार घायलों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स अस्पताल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   बाजार में तमंचा लहराता युवक गिरफ्तार, तलवार और फरसा बरामद

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24